तेलंगाना की 9 साल की ताहिरा नाज गीता पाठ में अव्वल

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 09-12-2022
तेलंगाना की 9 साल की ताहिरा नाज गीता पाठ में अव्वल
तेलंगाना की 9 साल की ताहिरा नाज गीता पाठ में अव्वल

 

शेख मुहम्मद यूनुस / हैदराबाद

भगवद गीता का उर्दू भाषा में अनुवाद कर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करने वाली हिबा फातिमा के बाद तेलंगाना के नलगोंडा जिले की मुस्लिम छात्रा ने गीता लोक पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीता है.

सूर्यापेट में भागवत गीता मंदिर और धर्मकाय एक्य वेदिका द्वारा स्कूली छात्रों के लिए भगवद् गीता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. इसमें में विभिन्न स्कूलों के 250 से अधिक प्रतिभागीयों ने भाग लिया.प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 9वर्षीय मुस्लिम छात्रा ताहिरा नाज ने जीता. रामानुज जयर स्वामी ने गीता जयंती पर स्थानीय पब्लिक क्लब में आयोजित समारोह में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

इस प्रतियोगिता में अंबेडकर नगर, सूर्यापेट के सरकारी स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा शेख ताहिरा नाज ने 10छंदों को धाराप्रवाह पढ़कर पहला स्थान हासिल किया.ताहिर नाज की प्रतिभा को देखकर उसके माता-पिता बेहद गदगद हैं. इससे उत्साहित्य होकर उन्होंने बेटी को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा था.

छात्रा ने बहुत अच्छे ढंग से भजन गाए और कक्षा एक से पांच वर्ग में प्रथम पुरस्कार जीता.