जामिया के पूर्व छात्र संजीव झा की मराठी फिल्म सुमी को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार
जामिया के पूर्व छात्र संजीव झा की मराठी फिल्म सुमी को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार
आवाज द वॉयस / नई दिल्ली
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हाथ एक और उपलब्धि लगी है.जामिया के पूर्व छात्र संजीव के झा द्वारा लिखित मराठी फिल्म सुमी को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.
संजीव ने जामिया में 2005-2008 बैच से बीए हिंदी (अॉनर्स) किया था. फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर जामिया स्टॉफ विशेषकर हिंदी विभाग ने प्रसन्नता जाहिर की है और झा को शुभकानाएं भेजी हैं.