लखनऊ: शारिया खान ने ICSE बोर्ड 12 वीं में किया टॉप, हासिल किए 99.75% अंक

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 08-05-2024
Lucknow: Sharia Khan tops ICSE board 12th, scores 99.75% marks
Lucknow: Sharia Khan tops ICSE board 12th, scores 99.75% marks

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 6 मई को 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए. इस साल करीब 3 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इसी कड़ी में लखनऊ की रहने वाली शारिया खान ने ICSE 12वीं कक्षा की परीक्षा में 99.75% अंक हासिल किए हैं. सिटी मोंटेसरी स्कूल, महानगर की शरिया खान ने आईसीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में 99.75% अंक हासिल किए, वे कहती हैं, "मुझे बहुत खुशी हो रही है, और मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती." 
 
 
मिली जानकारी के मुताबिक, ICSE का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.47 प्रतिशत, जबकि ISC का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.19 प्रतिशत है. पिछले साल की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत में इजाफा हुआ है. पिछले साल 10वीं में 98.94, जबकि 12वीं में 96.93 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. उत्तराखंड में 10वीं में 99.19 फीसदी और 12वीं में 97.89 स्टूडेंट्स पास हुए. दोनों ही कक्षाओं में बेटियों ने परचम लहराया है.
 
बता दें कि इस बार CISCE से संबद्ध 111 स्कूलों के 3977 छात्र और 3564 छात्राओं, यानी कुल 7541 स्टूडेंट्स, ने 10वीं की परीक्षा दी. इनमें से 3934 छात्र और 3546 छात्राएं सफल रहीं.
 
उत्तराखंड का परीक्षा परिणाम कैसा रहा?
उत्तराखंड का परीक्षा परिणाम 99.19 फीसदी रहा। परीक्षा में 98.92 फीसदी छात्र और 99.49 फीसदी छात्राएं शामिल हैं। छात्राओं का पासिंग प्रतिशत छात्रों की तुलना में 0.57 अधिक है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं.
 
पार्थ सेमवाल ने किया टॉप
सीआईएससीई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में ऑल सेंट कान्वेंट स्कूल, नई टिहरी के पार्थ सेमवाल ने टॉप किया है। उन्हें 95.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं, हर्षित डोभाल 95 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और तनिष्क चौरसिया 94.8 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
 
ऋषभ पुरसोडा और संजना राजपाल ने किया टॉप
अगर 12वीं कक्षा की बात करें तो ऋषभ पुरसोडा और संजना राजपाल ने 93-93 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। प्रदेश के 86 स्कूलों के 2918 छात्र और 2726 छात्राओं समेत कुल 5644 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 2834 छात्र और 2691 छात्राएं पास हुईं. रिजल्ट 97.89 फीसदी रहा. पासिंग प्रतिशत की बात करें तो 12वीं में 97.12 फीसदी छात्र और 98.72 छात्राएं पास हुईं। छात्रों की तुलना में 1.6 फीसदी अधिक छात्राएं पास हुईं.