नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर 'मॉक ड्रिल'

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 03-05-2025
'Mock drill' at centres across the country before NEET-UG exam
'Mock drill' at centres across the country before NEET-UG exam

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को सभी नीट-यूजी केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित की गई. एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी. स्नातक पाठ्यक्रम के लिये राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) चार मई को देश भर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इस साल, 22.7 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है.
 
शिक्षा मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया, "परीक्षा के दिन जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर त्रिस्तरीय निगरानी की जाएगी."
 
इस वर्ष अधिकांश केंद्र सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और संस्थानों में स्थित हैं. सूत्र ने कहा, "परीक्षा का सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित की जा रही है. इन अभ्यासों से मोबाइल सिग्नल जैमर की कार्यक्षमता, तलाशी के लिए पर्याप्त जनशक्ति की उपलब्धता और बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण प्रक्रियाओं के संदर्भ में परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी."
 
मंत्रालय ने कहा है कि जो अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और तदनुसार दंडित किया जाएगा.
सूत्र ने कहा, "दंड में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की परीक्षाओं में बैठने से तीन साल तक का प्रतिबंध (गंभीरता के आधार पर) और सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत आपराधिक और/या कानूनी कार्रवाई शामिल है."