IIT JEE Main रिजल्ट जारी, किशनगंज के अबु बकर सिद्दीकी बिहार टॉपर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 14-02-2024
IIT JEE Main exam: Result of January session released, Abu Bakar Siddiqui of Kishanganj became Bihar topper.
IIT JEE Main exam: Result of January session released, Abu Bakar Siddiqui of Kishanganj became Bihar topper.

 

आवाज द वाॅयस / पटना

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया है. अभी आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा के पेपर-1 (बीटेक और बीई) का रिज़ल्ट जारी हुआ है. परीक्षा में 23 छात्रों को संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त हुआ है.

इन 23 छात्रों का एनटीए स्कोर 100 है. यानी कि इन छात्रों को 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. इन 23 छात्रों में बिहार से कोई भी छात्र शामिल नहीं है. इनमें ज्यादातर छात्र तेलंगाना के हैं.
 
क्या होता है एनटीए स्कोर?

ज्ञात है कि एनटीए स्कोर एक से अधिक सत्रों में आयोजित पेपरों में नॉर्मलाइज्ड स्कोर होते हैं. यह उन सभी छात्रों के रिलेटिव परफॉरमेंस पर आधारित होते हैं, जो उन सत्रों की परीक्षा में शामिल हुए थे.
 
प्रत्येक सत्र के परीक्षार्थियों के लिए प्राप्त अंकों को 100 से 0 तक के पैमाने में परिवर्तित पर एनटीए स्कोर प्राप्त किया जाता है.
किशनगंज के अबु बकर बिहार टॉपर

आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा में किशनगंज के अबु बकर सिद्दीक़ी ने पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है. अबु बकर को 99.9923205 परसेंटाइल प्राप्त हुआ.
 
उसने Physics में 99.6970861, Chemistry में 100 और Mathematics में 99.9872008 परसेंटाइल हासिल किया है. वह किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत डिंगसोल गाँव निवासी अबुज़र रहमान के पुत्र हैं.
 
बताते चलें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने 291 शहरों के 544 परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेंस परीक्षा के पहले सत्र का आयोजन किया था। ये परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में 27, 29, 30,31 जनवरी और 1 फरवरी को हुईं थीं, जिसमें 11,70,048 छात्रों ने भाग लिया था.
 
उल्लेखनीय है कि आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर-1 बीटेक तथा बीई कोर्सेज़ में दाख़िला के लिये और पेपर-2 बी-आर्क तथा बी-प्लानिंग के लिये आयोजित होती है.
 
जेईई परीक्षा के स्कोर के आधार पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (एनआईटी) और दूसरे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में छात्रों का एडमिशन होता है.
 
एनटीए स्कोर स्टूडेंट्स की प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर

एलन पटना के मेंटोर व जोनल हेड एवं वाइस प्रसीडेंट डॉ विपिन योगी बताया कि स्टूडेंट्स को विषयवार फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में सात डेसीमल में पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर एवं कुल एनटीए स्कोर जारी किया गया.
 
यह एनटीए स्कोर स्टूडेंट्स की प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर ही लिया गया है, क्योंकि जेइइ मेन की विभिन्न पारियों में हुई परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल में बदलाव रहता है. ऐसे में समान पर्सेन्टाइल पर भी अलग-अलग शिफ्टों में हुई परीक्षा में स्टूडेंट्स के रॉ स्कोर अलग-अलग होते हैं.
 
एआइ और 5जी जैमर्स का किया गया इस्तेमाल

इस वर्ष परीक्षा के लिए दो नेशनल कॉर्डिनेटर, 18 रीजनल कॉर्डिनेटर, 303 सिटी कॉर्डिनेटर के साथ 1083 आब्जर्वर नियुक्त किये गये. 150 टेक्नीकल ऑब्जर्वर, 162 डिप्टी ऑब्जर्वर की सहायता से परीक्षा हुई. परीक्षा के लिए पहली बार 5जी जैमर्स के साथ, सीसीटीवी एवं एआइ का उपयोग किया.
 
JEE Main Result 2024: राजबीर सिंह 99.98 परसेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर, लड़कियों में तमन्ना कुमारी ने किया टॉप
 
इनपुट: मेन मीडिया