जेएनयू-जामिया मिलिया इस्लामिया के बाद IISC बैंगलोर को बेस्ट यूनिवर्सिटी: एनआईआरएफ रैंकिंग

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 05-06-2023
जेएनयू-जामिया मिलिया इस्लामिया के बाद IISC बैंगलोर को बेस्ट यूनिवर्सिटी: एनआईआरएफ रैंकिंग
जेएनयू-जामिया मिलिया इस्लामिया के बाद IISC बैंगलोर को बेस्ट यूनिवर्सिटी: एनआईआरएफ रैंकिंग

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा सोमवार को एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की गई है. इस रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर को जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया के बाद सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का स्थान मिला है.
 
वहीं, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को पांचवा स्थान मिला है. इसी तरह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी नौवें स्थान पर रही. इस रैंकिंग की वजह से स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को सही संस्थान चुनने में काफी मदद मिलती है.
 
यहां देखें 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट:
 
 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
बैंगलोर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
न्यू दिल्ली जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी
न्यू दिल्ली जादवपुर यूनिवर्सिटी
कोलकाता बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
वाराणसी मणिपाल एकेडमी हायर एजुकेशन
मणिपाल अमृता विश्व विद्यापीठम
कोयंबटूर वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
 
एनआईआरएफ यानी नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क. हर साल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा इसे जारी किया जाता है. इसमें भारत की टॉप यूनिवर्सिटी, कॉलेजों की लिस्ट होती है. यह कैटेगरी और सब्जेक्ट्स वाइज डिवाइड की जाती है. उदाहरण के तौर पर इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, लॉ, मैनेजमेंट इत्यादि. एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत साल 2015 में की गई थी.