पहली बार मुस्लिम संगठन आयोजित करेंगे रोबोटिक्स और कोडिंग प्रतियोगिता, अवसर होगा मिलाद-उन-नबी उत्सव

Story by  मोहम्मद अकरम | Published by  [email protected] | Date 25-09-2022
पहली बार मुस्लिम संगठन आयोजित करेंगे रोबोटिक्स और कोडिंग प्रतियोगिता, अवसर होगा मिलाद-उन-नबी उत्सव
पहली बार मुस्लिम संगठन आयोजित करेंगे रोबोटिक्स और कोडिंग प्रतियोगिता, अवसर होगा मिलाद-उन-नबी उत्सव

 

मोहम्मद अकरम / हैदराबाद

देश में पहली बार मुस्लिम संगठन रोबोटिक्स और कोडिंग प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहे हैं. इसके साथ ही शूटिंग सहित दूसरी खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. हैदराबाद की ऑल इंडिया मजलिस तामीर-ए-मिल्लत ऐसी प्रतियोगिताएं करने जा रही है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

प्रतियोगिताएं रबीउल अव्वल महीने की शुरुआत में, मिलाद-उन-नबी के अवसर पर आयोजित की जाएंगी. ईद मिलाद-उन-नबी इस वर्ष अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह के बाद है.
 
इन प्रतियोगिता में बिना जाति, धर्म भेद के छात्र और युवा भाग ले सकेंगे. इसके साथ लेखन, भाषण, प्रश्नोत्तरी और कुरान पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी. इस वर्ष इन प्रतियोगिताओं के साथ खेलकूद और सूचना प्रौद्योगिकी प्रतियोगिताओं को भी जोड़ा गया है.
 
लगभग डेढ़ साल पहले मिलाद-उन-नबी के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने की परंपरा हैदराबाद से शुरू हुई थी. इसी तरह इस वर्ष से इस अवसर पर बिना धर्म और राष्ट्रीयता के भेदभाव के खेल और प्रौद्योगिकी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.
 
आयोजकों के अनुसार इन प्रतियोगिताओं में 4000 छात्र-छात्राओं व युवाओं के भाग लेने की व्यवस्था की जाएगी.
 
एमएस एजुकेशन अकादमी का समर्थन

ऑल इंडिया मजलिस तामीर-ए-मिल्लत को इस वर्ष खास समारोह के लिए एमएस एजुकेशन अकादमी, हैदराबाद का समर्थन मिला है. मिलाद-उन-नबी पर खेल और सूचना प्रौद्योगिकी प्रतियोगिताओं के बारे में मीडिया के माध्यम से प्रचारित कराने के लिए एमएस एजुकेशन अकादमी के कॉर्पोरेट कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें अकादमी और अखिल भारतीय मजलिस-ए के अधिकारी मौजूद थे.
 
उन्होंने  पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.
 
एमएस एजुकेशन अकादमी के प्रबंध निदेशक अनवर अहमद ने कहा कि एमएस को इस वर्ष समारोह में सहयोग का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है. अकादमी के अध्यक्ष मुहम्मद लतीफ खान को स्वागत समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया.
 
अनवर अहमद ने कहा कि इस संबंध में धर्म और राष्ट्रीयता के भेदभाव के बिना युवाओं के लिए खेल और प्रौद्योगिकी प्रतियोगिताएं आयोजित करने की योजना है.
 
उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का मकसद उस संदेश का प्रचार-प्रसार करना है जिसके लिए दुनिया की रहमत के तौर पर हजरत मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) को भेजा गया था.
 
मिलाद-उन-नबी के अवसर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती और शूटिंग शामिल हैं.इसी तरह प्रौद्योगिकी प्रतियोगिताओं के तहत रोबोटिक्स और कोडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
 
रोबोटिक्स और कोडिंग प्रतियोगिताएं

ऑल इंडिया मजलिस-ए-मशावरात के महासचिव उमर अहमद शफीक ने कहा कि इस वर्ष रोबोटिक्स और कोडिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को मिलाद-उन- के समारोह में शामिल किया जा सके.
 
उन्होंने कहा कि यह पहला ऐसा अवसर होगा जिसमें प्रौद्योगिकी प्रतियोगिताएं भी होंगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि खेल, रोबोटिक्स और कोडिंग प्रतियोगिताओं में चार हजार युवा भाग लेंगे. सभी प्रतियोगिताएं रबीउल अव्वल की पहली से रबीउल अव्वल की दसवीं तक आयोजित की जाएंगी.
 
स्वागत समिति के सचिव सैफुर रहमान कुरैशी ने कहा कि जो छात्र और युवा इन प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहते हैं, वे फोन नंबर 9182234318 पर संपर्क करें.