मुस्लिम युवाओं के कानून की पढ़ाई पर जोर, नागपुर में शुरू हुई मुहिम

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 17-07-2021
मुस्लिम युवाओं के कानून की पढ़ाई पर जोर, नागपुर में शुरू हुई मुहिम
मुस्लिम युवाओं के कानून की पढ़ाई पर जोर, नागपुर में शुरू हुई मुहिम

 

गुलाम कादिर / नागपुर
 
मुस्लिम युवाओं में कानून की शिक्षा को बढ़ावा देने, इस क्षेत्र में करियर बनाने और राष्ट्रीय कानून के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करने के लिए नागपुर में मुहिम की शुरूआत हुई. इसको लेकर नागपुर के मौलाना अबुल कलाम आजाद हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज, गांधी बाग में संगोष्ठी आयोजित की गई. इसमें मौजूद लोगों को बच्चों को कानून की पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने तथा इसे करियर को तौर पर अपनाने के लिए जगरूक किया गया.
 nagpur

कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन-ए-हामी इस्लाम के सेवानिवृत्त न्यायाधीश और कोर्ट प्रशासक बशीर अहमद शेख ने की. इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में मंच पर पूर्व उप निदेशक एवं शैक्षणिक सलाहकार अंजुमन-ए-हामी इस्लाम हाफिज-उर-रहमान, उच्च न्यायालय के प्रख्यात अधिवक्ता फिरदौस मिर्जा और संस्था के प्राचार्य अब्दुल लतीफ मौजूद थे.


कार्यक्रम की शुरुआत कलाम पाक के पाठ से हुई. तिलावत-ए-कुरान किया बारहवीं कक्षा के छात्र मोहम्मद सैफ आलम ने. इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों एवं विशिष्ठ अतिथियों ने अपने विचार रखे.

इस मौके पर हाफिज-उर-रहमान ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य वर्तमान में कानून की शिक्षा के महत्व और उपयोगिताओं के बारे में मुस्लिम समुदाय को बताना है.

विशेष अधिवक्ता फिरदौस मिर्जा ने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक कानून की शिक्षा लेनी चाहिए, ताकि वे अपने और अपने आसपास के लोगों के बीच के विवादों को सुलझाने में मददगार साबित हों.

उन्होंने कानून के क्षेत्र में उच्च शिक्षा और उसके बाद के अवसरों के बारे में छात्रों को मार्गदर्शन दिया. इस दौरान उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर दस छात्रों की कानून की पढ़ाई के लिए विशिष्ट अंकों के साथ सफलता होने पर, सारे खर्चे उठाने की जिम्मेदारी का ऐलान किया.

law

अपने अध्यक्षीय भाषण में बशीर अहमद शेख ने कहा कि छात्रों को इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिए ताकि वे स्थिर रह सकें और देश की कानूनी समस्याओं को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें. उन्होंने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में हमारा प्रतिनिधित्व समय की मांग भी है.‘‘

 जूनियर कॉलेज के व्याख्याता शाहिद बेग मिर्जा ने निदेशालय के कर्तव्यों का बखूबी निर्वाह किया. धन्यवाद ज्ञापन व्याख्याता मुहम्मद अमीर अफाक ने किया.  कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के अध्यक्ष, शिक्षक और बड़ी संख्या में अभिभावक एवं छात्र शामिल हुए. मुस्लिम युवाओं के कानून की पढ़ाई पर जोर, नागपुर में शुरू हुई मुहिम