एएमयू देश में सर्वाधिक पीजी पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला नंबर-1 विश्वविद्यालय !

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-08-2025
AMU declared number 1 university offering maximum number of PG courses in the country
AMU declared number 1 university offering maximum number of PG courses in the country

 

अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इंडिया टुडे–एमडीआरए बेस्ट यूनिवर्सिटीज़ सर्वे 2025 के अनुसार, एएमयू को देश के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (148) प्रदान करने वाला नंबर-1 विश्वविद्यालय घोषित किया गया है।

यह उपलब्धि एएमयू की अकादमिक उत्कृष्टता, विविधता और समावेशिता के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है और इसे उच्च शिक्षा में अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित करती है।

एएमयू की कुलपति प्रो. नायमा ख़ातून ने कहा, “यह सम्मान एएमयू के समावेशिता और उत्कृष्टता के मिशन को दर्शाता है। इतने व्यापक पीजी पाठ्यक्रम प्रदान कर हम केवल करियर नहीं गढ़ रहे, बल्कि ऐसे चिंतक और नवप्रवर्तक तैयार कर रहे हैं जो समाज में सार्थक योगदान दे सकें।”

एएमयू के प्रो-वाईस चांसलर प्रो. मोहम्मद मोहसिन ख़ान ने कहा, “हमारा सदैव प्रयास रहा है कि किफ़ायती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विविध क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाए, ताकि उच्च शिक्षा समाज के हर वर्ग तक पहुँच सके।”