अलीगढ़
अलीगढ़ नगर निगम ने अपने मिशन “स्वच्छ अलीगढ़, स्वस्थ अलीगढ़” का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मेयर और नगर आयुक्त ने की। इस अवसर पर सांसद, विधायक, एमएलसी, मंडलायुक्त और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ और शिक्षक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सांसद श्री सतीश गौतम ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एएमयू के समाजकार्य विभाग से प्रो. मोहम्मद नसीम खान (पूर्व अध्यक्ष), डॉ. मोहम्मद ताहिर, डॉ. मोहम्मद आरिफ खान, डॉ. शायना सैफ, डॉ. मोहम्मद उजैर और डॉ. समीरा खानम अपने छात्रों के साथ सक्रिय रूप से शामिल हुए। इसके अलावा, एएमयू के एनएसएस समन्वयक डॉ. मोहम्मद मोहसिन खान और विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय की सदस्य प्रभारी प्रो. Vibha शर्मा भी मौजूद रहीं।
आने वाले हफ्तों में एएमयू के छात्र घरों, बाज़ारों और मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। वे निवासियों और दुकानदारों को कूड़ेदान का उपयोग करने, नालियों में कचरा न फेंकने, आसपास की सफाई रखने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचने की अपील करेंगे।
एएमयू प्रशासन ने कहा कि विश्वविद्यालय सामुदायिक कल्याण अभियानों में भागीदारी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी मानता है और स्वच्छता, पर्यावरण एवं जनस्वास्थ्य से जुड़े अभियानों में आगे भी सक्रिय सहयोग करता रहेगा।