फॉक्सवैगन अपने वाहनों के दाम 3.27 लाख रुपये तक घटाएगी

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 10-09-2025
Volkswagen will reduce the price of its vehicles by up to Rs 3.27 lakh
Volkswagen will reduce the price of its vehicles by up to Rs 3.27 lakh

 

नयी दिल्ली

कार विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपने पूरी मॉडल श्रृंखला की कीमतों में 3.27 लाख रुपये तक की कटौती करेगी। कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होंगी।
 
नई कीमतों के तहत, एसयूवी टिगुआन आर-लाइन 3,26,900 रुपये तक सस्ती हो जाएगी।
 
कंपनी ने कहा कि इसी तरह, कॉम्पैक्ट एसयूवी टाइगुन की कीमतें 68,400 रुपये तक और सेडान वर्टस की कीमतें 66,900 रुपये तक कम हो जाएंगी।