बैंक शेयरों के दम पर शेयर बाजार में तेजी लौटी, सेंसेक्स 193 अंक चढ़ा

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-07-2025
The stock market returned to boom on the strength of bank shares, Sensex rose 193 points
The stock market returned to boom on the strength of bank shares, Sensex rose 193 points

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

बैंक शेयरों में खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय शेयर बाजार शुक्रवार को अत्यधिक उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 193 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी में 56 अंकों की बढ़त रही.
 
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में 193.42 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 83,432.89 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 83,477.86 अंक के ऊपरी और 83,015.83 अंक के निचले स्तर तक गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 55.70 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 25,461 अंक पर बंद हुआ.
 
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बढ़त में रहे. दूसरी तरफ, ट्रेंट, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में गिरावट का रुख रहा.
 
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, "कारोबारी सत्र के पहले हिस्से में बाजार का रुख नकारात्मक रहा लेकिन बाद में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली आने से स्थिति बेहतर हुई और सूचकांक चढ़कर बंद हुए. अब सबकी नजरें भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर लगी हुई हैं." मझोली कंपनियों के बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.23 प्रतिशत की तेजी रही जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित स्मालकैप सूचकांक 0.17 प्रतिशत चढ़ गया.
 
क्षेत्रवार सूचकांकों में तेल एवं गैस खंड में सर्वाधिक 1.26 प्रतिशत की तेजी रही जबकि ऊर्जा खंड 0.90 प्रतिशत, रियल्टी खंड 0.87 प्रतिशत और आईटी खंड 0.67 प्रतिशत चढ़ा. बीएसई पर सूचीबद्ध 2,261 कंपनियां चढ़कर बंद हुईं जबकि 1,788 कंपनियों में गिरावट रही और 140 अन्य अपरिवर्तित रहीं. साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स में 626.01 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि एनएसई निफ्टी 176.8 अंक यानी 0.68 प्रतिशत गिर गया.