नई दिल्ली
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि वह कीमती धातुओं और कमोडिटी की लागत में बढ़ोतरी के कारण 1 जनवरी, 2026 से अपनी सभी मॉडल रेंज में कीमतों में लगभग 0.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी कीमती धातुओं और कमोडिटी की लागत में बढ़ोतरी के कारण अपनी सभी मॉडल रेंज में कीमतों में लगभग 0.6 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी लागू करेगी।
कंपनी ने आगे कहा, "हालांकि कंपनी लगातार लागत को कम करने और अपने ग्राहकों पर इसके असर को कम करने की कोशिश करती है, लेकिन कंपनी इस छोटी सी कीमत बढ़ोतरी के ज़रिए बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाज़ार पर डालने के लिए मजबूर है।"
फिलहाल, कंपनी हैचबैक i10 Nios से लेकर इलेक्ट्रिक SUV IONIQ 5 तक कई तरह की गाड़ियां बेचती है, जिनकी कीमत 5.47 लाख रुपये से लेकर 47 लाख रुपये से ज़्यादा (एक्स-शोरूम) है।