राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई। स्टॉकिस्टों की लगातार खरीदारी के चलते सोना ₹450 बढ़कर ₹99,620 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह जानकारी अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी।
बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना ₹99,170 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना ₹400 की बढ़त के साथ ₹99,000 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह ₹98,600 प्रति 10 ग्राम पर था।
इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी ₹1,000 की तेज उछाल देखी गई और यह ₹1,05,800 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। बुधवार को चांदी ₹1,04,800 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
मेहता इक्विटीज के कमोडिटी उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने बताया,"डॉलर इंडेक्स के 3.5 साल के निचले स्तर पर आने और अमेरिका के ट्रेजरी यील्ड के दो महीने के निचले स्तर तक गिरने से सोना और चांदी को मजबूती मिली है।"
उन्होंने यह भी कहा कि 9 जुलाई को अमेरिका की व्यापारिक टैरिफ समयसीमा नजदीक आने के कारण चिंता बढ़ गई है। यदि तय समय में कोई व्यापार समझौता नहीं होता है तो उच्च टैरिफ से वैश्विक बाजारों में अस्थिरता आ सकती है, जिससे बुलियन (कीमती धातुओं) की कीमतों को सहारा मिल सकता है।
वैश्विक बाजारों में हालांकि स्पॉट गोल्ड की कीमत में मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह USD 8.21 (0.24%) घटकर USD 3,348.89 प्रति औंस पर आ गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एवं करेंसी रिसर्च विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा,"निवेशक अब अमेरिका के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिनमें नॉन-फार्म पेरोल्स (NFP) और बेरोजगारी दर शामिल हैं। ये आंकड़े फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों की नीति और बुलियन कीमतों की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।"