हाजिर मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-07-2025
Gold futures prices rise due to spot demand
Gold futures prices rise due to spot demand

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोना 160 रुपये चढ़कर 97,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 160 रुपये या 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 97,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,137 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
 
विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदे करने से सोने की कीमतों में तेजी आई.
 
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.28 प्रतिशत बढ़कर 3,369 डॉलर प्रति औंस हो गया.