आरबीआई की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 05-12-2025
Domestic stock markets fluctuate ahead of RBI monetary policy decision
Domestic stock markets fluctuate ahead of RBI monetary policy decision

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

 
घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अत्यधिक उतार-चढ़ाव का रुख रहा।
 
विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और मिले-जुले वैश्विक रुझानों के बीच निवेशक भी सतर्क रहे।
 
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 53.54 अंक चढ़कर 85,318.86 अंक पर और एनएसई निफ्टी 28.2 अंक की बढ़त के साथ 26,061.95 अंक पर पहुंच गया। दोनों बाजार बाद में उतार-चढ़ाव के साथ उच्च व निम्न स्तर के बीच कारोबार कर रहे थे।
 
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इटर्नल, मारुति, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और ट्रेंट के शेयर नुकसान में रहे।
 
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का एसएसई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 तथा हांगकांग का हैंग सेंग नुकसान में रहे।