विदेशी भाषाओं ने खोले वैश्विक अवसर: एएमयू के 4 छात्र अमेज़न में

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 03-08-2025
Foreign languages open global opportunities: 4 AMU students in Amazon
Foreign languages open global opportunities: 4 AMU students in Amazon

 

आवाज द वाॅयस/अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के विदेशी भाषा विभाग के चार छात्रों ने वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी अमेज़न में रोजगार पाकर विश्वविद्यालय और विभाग दोनों का नाम रोशन किया है. ई-कॉमर्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिजिटल मार्केटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अग्रणी मानी जाने वाली अमेरिका स्थित इस कंपनी में इन छात्रों का चयन हाल ही में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान हुआ.

इस विशेष भर्ती अभियान का आयोजन एएमयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) द्वारा किया गया था. कई चरणों की कठिन मूल्यांकन प्रक्रिया और तकनीकी साक्षात्कारों के बाद जिन विद्यार्थियों का चयन हुआ, उनमें अनस अहमद खान (एम.ए. फ्रेंच), समर वारसी (एम.ए. जर्मन), अज़हर ज़िया (बी.ए. जर्मन) और इश्तियाक़ आलम (बी.ए. स्पेनिश) शामिल हैं.

ये छात्र सीनियर एसोसिएट और एसोसिएट के पदों पर कार्यभार ग्रहण करेंगे. एएमयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (जनरल) सआद हामिद ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल इन छात्रों की मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है, बल्कि यह एएमयू में दी जाने वाली उत्कृष्ट शिक्षण गुणवत्ता और व्यावसायिक प्रशिक्षण की पुष्टि भी करती है.

उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि एएमयू जैसे संस्थानों में विदेशी भाषाओं का अध्ययन अब वैश्विक नौकरियों के लिए एक सशक्त माध्यम बनता जा रहा है. यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के उन प्रयासों की भी साक्षी है, जो छात्रों को वैश्विक मंचों पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में सतत रूप से किए जा रहे हैं.

विदेशी भाषा विभाग के इन विद्यार्थियों की यह सफलता अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगी और आने वाले समय में एएमयू को कॉर्पोरेट क्षेत्र में और अधिक पहचान दिलाएगी.