ग्रेटर नोएडा में टैंकर से टकराई मोटरसाइकिल, जीबीयू के तीन छात्रों की मौत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 22-09-2025
Motorcycle collides with tanker in Greater Noida, three GBU students killed
Motorcycle collides with tanker in Greater Noida, three GBU students killed

 

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश)

ग्रेटर नोएडा में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के तीन छात्रों की मौत हो गई। यह हादसा यमुना एक्सप्रेसवे के चुहड़पुर अंडरपास के पास बीटा-2 थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक मोटरसाइकिल पानी का छिड़काव कर रहे टैंकर से टकरा गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतकों की पहचान गाजियाबाद की पंचवटी कॉलोनी निवासी स्वयं सागर (19), गाजीपुर जिले के गांव खुदुरा निवासी कुश (21) और बरेली की सैटेलाइट कॉलोनी निवासी समर्थ पुंडीर (18) के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि तीनों छात्र उस समय मोटरसाइकिल से पूर्वांचल सोसाइटी के पास एक ढाबे पर भोजन लेने जा रहे थे। हादसे के बाद सभी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने स्वयं सागर और कुश को मृत घोषित कर दिया। समर्थ पुंडीर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बड़े अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन वहां उसने भी दम तोड़ दिया।

सूत्रों के अनुसार, स्वयं सागर और कुश बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र थे, जबकि समर्थ पुंडीर द्वितीय वर्ष का छात्र था। पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है और मामले की आगे जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और दोपहिया वाहनों के लिए सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने लोगों से सड़क पर सतर्क रहने और नियमों का पालन करने की अपील की है।