जेएमआई बैच 2026 की प्लेसमेंट्स की शानदार शुरुआत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-09-2025
JMI Batch 2026 placements get off to a great start
JMI Batch 2026 placements get off to a great start

 

नई दिल्ली

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल ने बैच 2026 के लिए कैंपस प्लेसमेंट्स की शुरुआत बेहद प्रभावशाली अंदाज़ में की है। शुरुआती चरण में ही छात्रों ने प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों से शानदार ऑफर हासिल कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है।

बी.टेक–कंप्यूटर इंजीनियरिंग के एक छात्र को ऑप्टम से 18 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) मिला है। इसके अलावा, इसी शाखा के चार छात्रों का चयन आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में एप्लिकेशन इंजीनियर के पद पर हुआ है, जिन्हें 16 लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज ऑफर किया गया।

बी.टेक–इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन के एक छात्र को एक्सेंचर से 11.89 लाख रुपये के पैकेज पर PPO मिला है। वहीं, बी.टेक और एम.टेक–इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से तीन छात्रों का चयन सीमेंस एनर्जी इंडिया लिमिटेड (SEIL) ने किया है। बी.टेक छात्रों को 6 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (GET) और एम.टेक छात्र को 9 लाख रुपये पैकेज के साथ पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (PGET) के रूप में ऑफर दिया गया है।

ये उपलब्धियां छात्रों की मेहनत, संकाय की मार्गदर्शन और यूनिवर्सिटी प्लेसमेंट सेल की इंडस्ट्री-अकादमिक साझेदारी को मजबूत बनाने की निरंतर कोशिशों का परिणाम हैं।

इन शानदार सफलताओं के पीछे कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ़ और रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी का नेतृत्व अहम रहा। साथ ही, मान. निदेशक प्रो. राहेला फारूकी, मान. उप-निदेशक प्रो. सबा खान और प्रो. रिहान खान सूरी (टीपीओ एवं निदेशक, CIE) ने छात्रों को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।