दिल्ली में हुए विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 में 2500 युवाओं ने हिस्सा लिया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
2500 youth participated in the Developed India Young Leaders Dialogue 2025 held in Delhi
2500 youth participated in the Developed India Young Leaders Dialogue 2025 held in Delhi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
 
सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2025 को नया कलेवर देकर इसे 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (वीबीवाईएलडी)-2025' नाम दिया गया और 10 से 12 जनवरी, 2025 के बीच नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में इसके आयोजन में देशभर से चयनित लगभग 2500 प्रतिभाशाली युवाओं ने भाग लिया.
 
युवा मामले और खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.
 
उन्होंने यह भी बताया कि वीबीवाईएलडी का आयोजन, प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस पर व्यक्त दृष्टिकोण के अनुरूप युवा नेतृत्व के लिए एक सशक्त राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया. प्रधानमंत्री ने एक लाख युवाओं को जन-सार्वजनिक मामलों से जोड़ने का आह्वान किया था.
 
मंडाविया ने बताया कि वीबीवाईएलडी-2025 का आयोजन 10 से 12 जनवरी, 2025 के बीच नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में हुआ जिसमें देशभर से चयनित लगभग 2500 प्रतिभाशाली युवाओं ने भाग लिया.
 
उन्होंने बताया कि इन युवाओं का चयन योग्यता आधारित बहु-चरणीय प्रक्रिया से किया गया था। प्रतिभागियों में पारंपरिक विधाओं जैसे समूह लोकनृत्य, समूह लोकगीत, चित्रकला, भाषण, कहानी लेखन, कविता एवं विज्ञान प्रदर्शनी से जुड़े युवा, नवप्रवर्तक एवं स्वयंसेवक शामिल थे.
 
मंडाविया ने बताया कि इस संवाद के दौरान युवाओं को विकसित भारत-2047 के स्वप्न को लेकर विचार रखने, बड़े लक्ष्य निर्धारित करने तथा राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया.