ढाका (बांग्लादेश)
बांग्लादेश के आदिवासी-बहुल खागराछारी जिले के पहाड़ी इलाकों में हिंसा भड़क गई है। सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी एक बयान के अनुसार, इस हिंसा में तीन आदिवासी लोगों की मौत हो गई है। क्षेत्र में तनाव चरम पर है और हालात को काबू में रखने के लिए सेना और पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया:"खागराछारी ज़िले के गुईमारा उपजिला में अराजक तत्वों के हमले में तीन पहाड़ी (आदिवासी) लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मेजर समेत 13 सेना के जवान, गुईमारा थाने के ओसी सहित तीन पुलिसकर्मी और कई अन्य घायल हुए हैं।"
मंत्रालय ने घटना पर गंभीर दुख व्यक्त करते हुए कहा है:"इस हमले में शामिल दोषियों के खिलाफ जल्द ही जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।"बयान में सभी संबंधित पक्षों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील भी की गई है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हिंसा की शुरुआत एक आदिवासी स्कूल छात्रा के कथित बलात्कार की घटना को लेकर हुई। इस मामले के विरोध में एक छात्र संगठन 'जुम्मू स्टूडेंट्स' ने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान आदिवासी और बंगाली समुदायों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद मामला हिंसक हो गया। हालात को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने क्षेत्र में सभी रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगा दी है।