नंगरहार में अमेरिकी सेना का ड्रोन से हमला, एक आतंकी ढेर

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 28-08-2021
नंगरहार में अमेरिकी सेना का  ड्रोन से हमला, एक आतंकी ढेर
नंगरहार में अमेरिकी सेना का ड्रोन से हमला, एक आतंकी ढेर

 

आवाज द वाॅयस/ वाशिंगटन

काबुल में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद नंगहार प्रांत में अमेरिकी सैन्य बलों ने ड्रोन से हमला किया .इसके ‘आतंकवाद-विरोधी‘ अभियान में एक आईएसआईएस-खोरासन के कमांडर के मारे जाने की खबर है. बताते हैं कि आत्मघाती हमले की योजना में इसका हाथ था. दो दिन पहले आत्मघाती हमले 13 अमेरिकी सैनिकों सहित करीब 170 अफगान नागरिक मारे गए थे.

एक बयान में, यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि अमेरिकी बलों ने शुक्रवार को आईएसआईएस-के योजनाकार को निशाना बनाते हुए ‘‘ओवर-द-हॉरिजन‘‘ ऑपरेशन किया. प्रारंभिक संकेत में ‘‘लक्ष्य को मार गिराने की सूचना है.

बताया गया,“अमेरिकी सैन्य बलों ने आईएस खुरासान के एक योजनाकार के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया. मानव रहित हवाई हमला अफगानिस्तान के नानघाट प्रांत में हुआ. कैप्टन बिल अर्बन ने कहा,

प्रारंभिक संकेत है कि लक्ष्य को मार गिराया गया.”बयान में कहा गया, ‘‘हमें किसी नागरिक के हताहत होने की जानकारी नहीं है.‘गुरुवार को एक आत्मघाती हमलावर और कई आईएस-के बंदूकधारियों ने हमलाकर काबुल हवाई अड्डे पर तैनात 13 यूएस सैनिको और कम से कम 169 अफगान नागरिक को मौत के घाट उतार दिया था.

इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने आतंकवादी हमले के लिए जवाबी कार्रवाई करने की कसम खाई थी. उन्होंने कहा, ‘‘हम माफ नहीं करेंगे. हम नहीं भूलेंगे. हम आपका शिकार करेंगे. ”