अबू धाबी
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) की चौकियों के पास इज़रायली सेना द्वारा किए गए ग्रेनेड हमलों की कड़ी निंदा की है।
विदेश मंत्रालय (MoFA) द्वारा जारी बयान में कहा गया कि यूएई अंतरराष्ट्रीय बलों पर हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है। मंत्रालय ने जोर देते हुए कहा कि शांति बनाए रखने वाली अंतरराष्ट्रीय मिशनों को निशाना बनाना अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 का स्पष्ट उल्लंघन है।
बयान में यह भी कहा गया कि यूएई का रुख लेबनान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के समर्थन में हमेशा दृढ़ और अडिग रहा है। साथ ही, उसने यह दोहराया कि यूएनआईएफआईएल के शांति प्रयास लेबनान में स्थिरता कायम रखने के लिए बेहद अहम हैं।
यूएई ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि ऐसे हमलों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं और शांति सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। मंत्रालय ने यह भी रेखांकित किया कि शांति मिशनों को निशाना बनाना न केवल क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा है, बल्कि यह वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती प्रस्तुत करता है।