यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप का अल्टीमेटम: रूस को 10 दिन में युद्ध रोकने का आदेश

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-07-2025
Trump's ultimatum on Ukraine war: Order to Russia to stop the war in 10 days
Trump's ultimatum on Ukraine war: Order to Russia to stop the war in 10 days

 

आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में जारी युद्ध को रोकने के लिए रूस को 10 दिन की अंतिम चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर रूस ने इस अवधि में युद्ध नहीं रोका, तो मास्को के खिलाफ सख्त दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे।

अनादोलु समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने मंगलवार को एयरफोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "यदि रूस युद्ध नहीं रोकता है तो हम टैरिफ लगाएंगे और अन्य आवश्यक उपाय अपनाएंगे।"

ट्रंप ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि इसका रूस पर कोई प्रभाव पड़ेगा या नहीं, क्योंकि अब तक उनका रुख बताता है कि वे युद्ध जारी रखना चाहते हैं। लेकिन हम टैरिफ सहित अन्य मजबूत कदम उठाने को तैयार हैं। ये उपाय कारगर होंगे या नहीं, यह समय बताएगा।"

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को भी ट्रंप ने रूस को 10 से 12 दिन की समय सीमा दी थी। उस दौरान उन्होंने रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने और रूस के साथ व्यापार करने वाले अन्य देशों पर भी द्वितीयक टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी। यह नई समयसीमा पहले घोषित की गई 50 दिनों की चेतावनी की तुलना में काफी कम है, जो सितंबर की शुरुआत तक लागू होने वाली थी।

अब ट्रंप ने इस चेतावनी को और सख्त करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि 8 अगस्त तक यदि युद्धविराम नहीं होता है, तो अमेरिका कार्रवाई करेगा।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात से पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "मैं पुतिन से बहुत निराश हूं। उन्होंने अचानक कीव जैसे शहर पर रॉकेट हमले शुरू कर दिए, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान गई, खासकर नर्सिंग होम के बुजुर्गों की।"

उन्होंने कहा, "मैंने जो पहले 50 दिन दिए थे, अब मैं उस समयसीमा को कम कर रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि अब मैं जान चुका हूं कि रूस का जवाब क्या होगा।"

रूस की ओर से फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन ट्रंप का यह सख्त रुख अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है