ट्रंप प्रशासन ने कैलिफोर्निया बुलेट ट्रेन परियोजना की चार अरब डॉलर की धनराशि वापस ली

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 17-07-2025
Trump administration withdraws $4 billion funding for California bullet train project
Trump administration withdraws $4 billion funding for California bullet train project

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

ट्रंप प्रशासन ने कैलिफोर्निया की बुलेट ट्रेन परियोजना की धनराशि वापस ले ली है, जिससे इस बात को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है कि राज्य प्रशासन सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिलिस के बीच इस परियोजना के अपने पुराने वादे को कैसे पूरा कर पाएगा.
 
अमेरिकी परिवहन विभाग ने कहा कि वह इस परियोजना की चार अरब अमेरिकी डॉलर की राशि वापस ले रहा है। हालांकि, उसने कुछ सप्ताह पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे.
 
परियोजना के लिए एक-चौथाई से भी कम राशि संघीय सरकार की ओर से दी गई थी जबकि शेष धनराशि राज्य सरकार ने मुहैया कराई.
 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और परिवहन मंत्री सीन डफी, दोनों ने इस परियोजना की कड़ी आलोचना की और इसे ‘‘कहीं नहीं जाने वाली ट्रेन’’ बताया.
 
ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, ‘‘जिस रेलमार्ग का हमसे वादा किया गया था, वह आज तक नहीं बना और कभी बनेगा भी नहीं. इस परियोजना की लागत बहुत अधिक है और यह नियमों के पचड़ों में फंस चुकी है...’’