एएमयू एनसीसी कैडेट्स ने CATC-42 कैंप में लहराया परचम, सात को स्वर्ण पदक

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-07-2025
AMU NCC cadets hoisted the flag in CATC-42 camp, seven cadets got gold medals
AMU NCC cadets hoisted the flag in CATC-42 camp, seven cadets got gold medals

 

आवाज द वाॅयस /अलीगढ़

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने अपनी उत्कृष्ट क्षमता और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन करते हुए कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप (CATC-42) में शीर्ष स्थान हासिल किया. यह कैंप 2 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक मंगलेयतन यूनिवर्सिटी, बेसवां में आयोजित हुआ था. आयोजन की जिम्मेदारी 8 यूपी बटालियन एनसीसी, अलीगढ़ ने संभाली थी.

इस दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एएमयू के 1/8 और 2/8 कंपनियों के सात कैडेट्स ने भाग लिया और अपनी मेहनत, अनुशासन और प्रदर्शन से न केवल विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक भी जीते.

सबसे पहले, यूओ दीपक कुमार को कैंप सीनियर के रूप में उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. उनका संगठनात्मक कौशल और नेतृत्व क्षमता पूरी टीम के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्जेंट मोहम्मद आमिर हुसैन ने अपनी प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वहीं, सर्जेंट आर्यन अंसारी ने अपनी बेहतरीन गायन कला के दम पर सिंगिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया और गोल्ड मेडल जीता.

फ्लैग एरिया इवेंट में सर्जेंट इब्शार अली ने अपनी भागीदारी से न केवल टीम का नाम ऊँचा किया, बल्कि व्यक्तिगत श्रेणी में भी गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके अलावा, टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में एएमयू की टीम ने जबरदस्त ताकत और तालमेल का परिचय दिया.

इस प्रतियोगिता में सर्जेंट ओवैस खान, सर्जेंट दीपांशु और सर्जेंट युवराज मान राणा ने संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल जीतकर टीम की कुल सफलता में बड़ा योगदान दिया.

इस शिविर के दौरान कैडेट्स को लगातार प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिला कैंप कमांडेंट और 8 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय लुम्बा से. कर्नल लुम्बा ने प्रशिक्षण सत्रों के दौरान कैडेट्स को मोटिवेट किया और उन्हें उच्च अनुशासन और टीमवर्क का महत्व समझाया.

कैंप से लौटने के बाद एएमयू की एनसीसी यूनिट में विजेता कैडेट्स का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर कैप्टन फ़ारूक़ अहमद डार (कंपनी कमांडर, 1/8 कॉय) और कैप्टन नजफ अली खान (कंपनी कमांडर, 2/8 कॉय) ने सभी पदकधारी कैडेट्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

एएमयू की एनसीसी इकाई के लिए यह उपलब्धि गर्व का विषय है और यह साबित करता है कि विश्वविद्यालय न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय सेवा के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता की मिसाल कायम कर रहा है.