इज़रायली सैनिकों पर हमले के बाद आतंकी ढेर

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 24-11-2025
Terrorist killed after attack on Israeli soldiers
Terrorist killed after attack on Israeli soldiers

 

तेल अवीव

इज़रायल डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) ने जानकारी दी है कि यरूशलम के उत्तर में ओफ्रा क्षेत्र में तैनात उसकी 101वीं पैराट्रूपर्स बटालियन ने एक आतंकी को मार गिराया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब रविवार सुबह इलाके में इज़रायली नागरिकों पर पत्थरबाज़ी की सूचना मिली थी।

रिपोर्ट मिलते ही पैराट्रूपर्स दल मौके पर पहुंचा और वहां उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़-नियंत्रण उपायों का इस्तेमाल किया। IDF के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ने सैनिकों पर लगातार पत्थर फेंककर हमला करने की कोशिश की।

खतरे का आकलन करते हुए सैनिकों ने सटीक फायरिंग की और हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया। सेना ने पुष्टि की कि इस पूरी झड़प में इज़रायली बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ

IDF ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और क्षेत्र में व्यवस्था बहाल करने के लिए कार्रवाई आवश्यक थी। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।