तुर्की: इस्तांबुल में विपक्षी नेता ओजगुर ओजेल पर हमला, सुरक्षा पर उठे सवाल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-05-2025
Türkiye: Opposition leader Ozgur Ozcel attacked in Istanbul, questions raised on security
Türkiye: Opposition leader Ozgur Ozcel attacked in Istanbul, questions raised on security

 

इस्तांबुल

तुर्की की प्रमुख विपक्षी पार्टी ‘रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी’ (CHP) के अध्यक्ष ओजगुर ओजेल पर रविवार को इस्तांबुल में एक कार्यक्रम के बाद हमला किया गया. यह घटना शहर के अतातुर्क सांस्कृतिक केंद्र के बाहर उस वक्त घटी जब ओजेल कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों और टेलीविजन फुटेज के अनुसार, एक व्यक्ति अचानक उनके पास आया और उनके चेहरे पर थप्पड़ मार दिया. इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया है.

ओजेल वहां कुर्द समर्थक राजनेता सिर्री सुरेया ओण्डर की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.. सौभाग्यवश इस हमले में ओजेल को कोई शारीरिक चोट नहीं पहुंची है.

इस घटना ने तुर्की में राजनेताओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई चिंताएं खड़ी कर दी हैं. इससे पहले भी वर्ष 2019 में ओजेल के पूर्ववर्ती केमल किलिकदारोग्लू पर अंकारा में एक सैनिक के अंतिम संस्कार के दौरान हमला हो चुका है.

राजनीतिक हलकों में इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और सरकार पर सुरक्षा कड़ी करने का दबाव बढ़ता जा रहा है.