ओडिशा राजभवन को ‘नेट जीरो’ परिसर में बदला जाएगा: राज्यपाल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 04-05-2025
Odisha Raj Bhavan to be converted into ‘net zero’ complex: Governor
Odisha Raj Bhavan to be converted into ‘net zero’ complex: Governor

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने कहा कि यहां के राजभवन को ‘नेट-जीरो’ परिसर में तब्दील किया जाएगा.
 
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन में 150 किलोवाट का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है और 400 किलोवाट का एक और सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना है.
 
कंभमपति ने कहा कि राजभवन ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की खरीद भी शुरू कर दी है.
 
राज्यपाल ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा उद्देश्य सभी स्तरों पर जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करना है। बेड़े में चार ईवी शामिल किए गए हैं. राज भवन परिसर के भीतर पर्यावरण अनुकूल माहौल बनाने के लिए भारत में निर्मित ईवी खरीदे गए हैं. चाहे कार हो या दोपहिया वाहन. ’’
 
कंभमपति ने कहा कि ओडिशा राज भवन का बिजली बिल जल्द ही अपने मौजूदा मासिक तीन लाख रुपये से शून्य पर आ जाएगा.
 
राज्यपाल ने लोगों से स्वच्छ ऊर्जा समाधान और इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने की अपील की.