पहलगाम हमले पर शरीफ का बयान: भारत के उकसावे पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया संतुलित रही

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-05-2025
Sharif's statement on Pahalgam attack: Pakistan's response to India's provocation was balanced
Sharif's statement on Pahalgam attack: Pakistan's response to India's provocation was balanced

 

इस्लामाबाद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की कथित उकसावे वाली कार्रवाइयों के बावजूद पाकिस्तान ने बेहद संयमित और जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया दी.

'रेडियो पाकिस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ ने यह टिप्पणी इस्लामाबाद में तुर्किये के राजदूत डॉ. इरफान नजीरोगलु से मुलाकात के दौरान की. उन्होंने कहा,
"भारत की भड़काऊ गतिविधियों के बावजूद पाकिस्तान ने संयम बरता और नपी-तुली प्रतिक्रिया दी."

प्रधानमंत्री शरीफ ने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद के हर रूप और अभिव्यक्ति की स्पष्ट रूप से निंदा की है.