इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की कथित उकसावे वाली कार्रवाइयों के बावजूद पाकिस्तान ने बेहद संयमित और जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया दी.
'रेडियो पाकिस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ ने यह टिप्पणी इस्लामाबाद में तुर्किये के राजदूत डॉ. इरफान नजीरोगलु से मुलाकात के दौरान की. उन्होंने कहा,
"भारत की भड़काऊ गतिविधियों के बावजूद पाकिस्तान ने संयम बरता और नपी-तुली प्रतिक्रिया दी."
प्रधानमंत्री शरीफ ने यह भी दोहराया कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद के हर रूप और अभिव्यक्ति की स्पष्ट रूप से निंदा की है.