इस्लामाबाद( पाकिस्तान)
खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर में फ़ेडरल कॉन्स्टेबुलरी (एफ़सी) के मुख्यालय के गेट पर हुए आत्मघाती हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हुए।सोमवार को मीडिया से बातचीत में सीसीपीओ पेशावर डॉ. मियां सईद ने बताया कि तीनों हमलावरों को मार दिया गया है।
उन्होंने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने मुख्य गेट पर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया, जबकि दो अन्य हमलावर मुख्यालय के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें एफसी जवानों ने गेट पर ही ढेर कर दिया।
डॉ. सईद के अनुसार एफसी मुख्यालय में क्लीयरेंस ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि फ़ेडरल कॉन्स्टेबुलरी के मुख्यालय पर यह हमला सुबह 8 बजकर 11 मिनट पर हुआ।
दूसरी ओर, लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम के अनुसार एफसी के तीन जवानों सहित कुल छह घायलों को अस्पताल लाया गया।प्रवक्ता ने बताया कि सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।हमले के बाद सुनहरी मस्जिद रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया और ट्रैफ़िक को सदर रोड की ओर मोड़ दिया गया।
"समय पर कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया"
प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने एफसी मुख्यालय पर आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों की समय पर कार्रवाई की वजह से बड़ा नुकसान टल गया। उन्होंने घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि "पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला करने वाले आतंकवादियों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया जाएगा। सरकार देश से आतंकवाद के पूरी तरह खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है।"
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक शफ़ी जान ने कहा कि आतंकवाद की जड़ को खत्म करने के लिए पुलिस और सीटीडी को और मज़बूत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रांतीय सरकार जनता की जान–माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह दृढ़संकल्प है।