 
                                
ढाका
बांग्लादेश पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने शुक्रवार को दो प्रमुख राष्ट्रीय दैनिकों में एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत 261आरोपियों को फरार घोषित किया गया है। ये सभी आरोपी ‘जॉय बांग्ला ब्रिगेड’ नामक ऑनलाइन संगठन से जुड़े राजद्रोह मामले में वांछित हैं। सीआईडी ने यह नोटिस अदालत के आदेश के बाद जारी किया।
सीआईडी के विशेष पुलिस अधीक्षक (मीडिया) जसीम उद्दीन खान ने बताया कि यह नोटिस 31अक्टूबर (शुक्रवार) को दो प्रमुख अखबारों में प्रकाशित किया गया। उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय की अनुमति मिलने के बाद सीआईडी को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 196के तहत राजद्रोह का मामला दर्ज करने का अधिकार मिला था। इसके बाद सीआईडी ने अदालत में वादी के रूप में मामला दायर किया।
जांच के दौरान यह सामने आया कि ‘जॉय बांग्ला ब्रिगेड’ नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से देश और विदेश में वैध सरकार को अस्थिर करने और सत्ता पलटने की साजिश रची जा रही थी। जांच पूरी होने पर सीआईडी ने शेख हसीना सहित 286लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।
इस जांच में विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म, सर्वर और सोशल मीडिया नेटवर्क से डेटा इकट्ठा कर उसका फॉरेंसिक विश्लेषण भी किया गया।सीआईडी अधिकारी ने बताया कि ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 17 के न्यायाधीश अरिफुल इस्लाम प्रधान ने गुरुवार को मुख्य आरोपी शेख हसीना समेत 261लोगों को फरार घोषित करने और उनके नामों की सूची अखबारों में प्रकाशित करने का आदेश दिया था।
अदालत के इसी आदेश के अनुपालन में सीआईडी ने शुक्रवार को दोनों राष्ट्रीय दैनिकों में यह नोटिस प्रकाशित किया।
