चीन में भारतीय दूतावासों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 03-05-2025
Indian embassies in China pay tribute to those killed in Pahalgam terror attack
Indian embassies in China pay tribute to those killed in Pahalgam terror attack

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

 
चीन के शंघाई और ग्वांगझू स्थित भारतीय राजनयिक दूतावासों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभाएं आयोजित कीं.
 
इन शोक सभाओं में वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के साथ प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्य भी शामिल हुए. उन्होंने आतंकवादी हमले में लोगों के मारे जाने पर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. शंघाई स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में महावाणिज्य दूत प्रतीक माथुर के नेतृत्व में शोक सभा की गई.
 
वाणिज्य दूतावास द्वारा 30 अप्रैल को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक ‘पोस्ट’ में कहा गया, ‘‘महावाणिज्य दूत प्रतीक माथुर के नेतृत्व में भारतीय महावाणिज्य दूतावास शंघाई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, भारत के मित्रों और भारतीय प्रवासियों ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति वाणिज्य दूतावास में गहरी संवेदना व्यक्त की.’’
 
इसी तरह, ग्वांगझू स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोक सभा की। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. ग्वांगझू वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘इस शोक सभा में 60 से अधिक प्रवासी भारतीय, वाणिज्य दूतावास के अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा भारत के मित्र शामिल हुए.’’ इसने कहा कि कई लोग डिजिटल माध्यम से भी शोक सभा में शामिल हुए.