इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेट से हमला, 1 की मौत, 6 घायल

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 16-02-2021
अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेट दागे गए
अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेट दागे गए

 

 

बगदाद. इराक के अर्ध-स्वायत्त क्षेत्र कुर्दिस्तान की राजधानी इरबिल में हवाई अड्डे को निशाना बनाकर किए गए रॉकेट हमले में एक असैन्य कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई है और छह अन्य घायल हो गए हैं. इस हमले में हवाई अड्डे सहित अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के ठिकानों को भी निशाना बनाया गया था.

अमेरिकी सेना ने इसकी जानकारी दी है.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सीजेटीएफ-ओटीआर (कम्बाइंड जॉइंट टास्क फोर्स - ऑपरेशन इनहेरेंट रिसॉल्व) के प्रवक्ता कर्नल वेन मोरोत्तो ने अपने किए एक संक्षिप्त ट्वीट में कहा कि इरबिल में आज रात (सोमवार) को गठबंधन बल पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला गया था.

इसमें एक सिविलियन कॉन्ट्रैक्टर की मौत हो गई है, 5 सिविलियन कॉन्ट्रैक्टर सहित अमेरिकी सेवा दल का एक सदस्य भी घायल हो गया है.

हालांकि उन्होंने मारे गए सिविलियन कॉन्ट्रैक्टरों की पहचान का जिक्र नहीं किया है.