पुतिन ने ट्रंप से कहा: ईरान संकट का समाधान केवल कूटनीति से ही संभव

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-07-2025
Putin told Trump: Iran crisis can only be resolved through diplomacy
Putin told Trump: Iran crisis can only be resolved through diplomacy

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गुरुवार को एक घंटे तक टेलीफोन पर अहम बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध, ईरान-इज़राइल टकराव और मध्य पूर्व के हालात सहित कई वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

क्रेमलिन के वरिष्ठ सलाहकार यूरी उशाकोव के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन ने ज़ोर देकर कहा कि ईरान से जुड़े संघर्ष और पश्चिम एशिया के अन्य संकटों का हल केवल राजनीतिक और कूटनीतिक उपायों के ज़रिये ही किया जाना चाहिए

पुतिन ने ट्रंप को यह भी स्पष्ट किया कि रूस यूक्रेन को लेकर अपने रणनीतिक लक्ष्यों से पीछे नहीं हटेगा, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि संघर्ष को समाप्त करने के लिए वार्ता प्रक्रिया जारी रखी जाएगी

यूरी उशाकोव ने कहा, "राष्ट्रपति पुतिन ने दोहराया कि रूस अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी दबाव में उनसे विचलित नहीं होगा।" साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि रूस अब भी राजनीतिक समाधान के लिए संवाद का पक्षधर है और बातचीत की संभावना के लिए तैयार है।

पुतिन और ट्रंप के बीच हुई यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है और यूक्रेन संकट अब भी सुलझा नहीं है। उशाकोव के अनुसार, फोन कॉल करीब एक घंटे तक चला, जिसमें दोनों नेताओं ने पारस्परिक चिंताओं और वैश्विक स्थिरता पर चर्चा की।