इमरान खान की जेल में मौत की अफवाहों के बीच बहनों पर पुलिस हमला

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-11-2025
Police attack sisters amid rumours of Imran Khan's death in jail
Police attack sisters amid rumours of Imran Khan's death in jail

 

इस्लामाबाद

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल में मौत की अफवाहों के बीच, उनकी तीन बहनों ने आरोप लगाया है कि रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर उनसे मिलने का प्रयास करने पर पुलिस ने उन्हें बेरहमी से पीटा।

इमरान खान की बहनें नरीन, अलीमा और उज्मा खान बताती हैं कि उन्हें और पीटीआई समर्थकों को शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने के बावजूद क्रूर और सुनियोजित तरीके से घायल किया गया। नरीन खान ने कहा, "71 वर्ष की उम्र में मुझे बालों से घसीटकर ज़मीन पर पटक दिया गया। पुलिस ने वहां मौजूद अन्य महिलाओं को भी पीटा।"

पीटीआई ने घटना को गंभीर बताते हुए पंजाब पुलिस के इस “क्रूर” हमले की निष्पक्ष जांच की मांग की। पार्टी का कहना है कि उनका अपराध केवल पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने की अनुमति मांगना था।

इमरान खान अगस्त 2023 से अदियाला जेल में हैं और कई महीनों से एकांत कारावास में रखे गए हैं। उनके वकीलों और परिवार को मिलने की अनुमति सीमित की गई है। जेल में उनकी स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए पीटीआई ने सरकार पर सवाल उठाए हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री को सैन्य अधिकारी के नियंत्रण में रखा गया है।