लंदन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को इंग्लैंड के नॉरफॉक स्थित शाही सैंड्रिंगम एस्टेट में महाराजा चार्ल्स तृतीय से भेंट की और उन्हें भारत की पर्यावरणीय पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत एक विशेष पौधा उपहार में दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा,“महाराजा चार्ल्स तृतीय से शानदार मुलाकात हुई। हमने भारत-ब्रिटेन संबंधों के विविध पहलुओं, विशेष रूप से सीईटीए, विजन 2035, योग, आयुर्वेद और पर्यावरणीय स्थिरता पर चर्चा की।”
इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (CETA), शिक्षा, स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि सीईटीए पर उनके और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच हस्ताक्षर पहले ही हो चुके हैं।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी कि यह पौधा सैंड्रिंगम एस्टेट में वसंत ऋतु में औपचारिक रूप से लगाया जाएगा।
बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया:“आज दोपहर महाराजा ने सैंड्रिंगम हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने उन्हें एक पेड़ उपहार में दिया, जो उनकी पर्यावरणीय पहल 'एक पेड़ मां के नाम' से प्रेरित है।”
इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेंट किया गया पौधा है:डेविडिया इनवोलुक्रेटा 'सोनोमा', जिसे आमतौर पर ‘सोनोमा डव ट्री’ कहा जाता है। यह एक खूबसूरत सजावटी पेड़ है जो अन्य डव ट्रीज़ की तुलना में जल्दी फूलता है। जहां सामान्य डेविडिया को फूल देने में 10–20 वर्ष लग सकते हैं, वहीं 'सोनोमा' किस्म 2–3 वर्षों में ही पुष्पित होने लगती है।