आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार हमास के साथ युद्ध विराम वार्ता के लिए ‘‘वैकल्पिक विकल्पों’’ पर विचार कर रही है.
इससे पहले इजराइल और अमेरिका ने अपनी वार्ता टीम वापस बुला लिये थे, जिससे वार्ता का भविष्य और अधिक अनिश्चितता में पड़ गया है.
नेतन्याहू का यह बयान ऐसे समय आया है जब हमास के एक अधिकारी ने कहा है कि वार्ता अगले सप्ताह पुनः शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने इजराइल और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडलों को वापस बुलाने को दबाव की रणनीति बताया.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने कहा कि समझौते के प्रस्तावों पर हमास की ताजा प्रतिक्रिया युद्धविराम समझौते के प्रति ‘अनिच्छा’ को दर्शाती है। इसके बाद अमेरिकी टीम बृहस्पतिवार को कतर से रवाना हुईं. विटकॉफ ने विस्तार से कुछ नहीं बताया और कहा कि अमेरिका ‘‘वैकल्पिक विकल्पों’’ पर विचार करेगा.
इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान में नेतन्याहू ने विटकॉफ की बात दोहराते हुए कहा, ‘‘हमास बंधक रिहाई समझौते में बाधा है.’’
इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम अपने अमेरिकी सहयोगियों के साथ मिलकर अब अपने बंधकों को घर वापस लाने, हमास के आतंकवादी शासन को समाप्त करने तथा इजराइल और हमारे क्षेत्र में स्थायी शांति सुनिश्चित करने के वैकल्पिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.’’