आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
ब्रिटेन के दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में स्थित साउथएंड हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक छोटा विमान बीचक्राफ्ट बी200 रविवार शाम लगभग 4 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एसेक्स पुलिस ने जानकारी दी कि लगभग 12 मीटर लंबा यह विमान उड़ान भरते ही हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस और अन्य आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब तक राहत कार्य पूरा न हो जाए, वे हवाई अड्डे के क्षेत्र से दूर रहें।
क्या था विमान में?
बीचक्राफ्ट बी200 एक छोटा विमान है जो अधिकतम दो पायलट और नौ यात्रियों को ले जा सकता है। हालांकि, एसेक्स पुलिस ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि विमान में उस समय कितने लोग सवार थे या कोई सवार था भी या नहीं।
विमान ने कहाँ जाना था?
हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार, यह विमान नीदरलैंड के लिए रवाना हुआ था। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों में यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टकराने के बाद विमान में विस्फोट हो गया और भीषण आग लग गई, जिससे पूरा इलाका घने काले धुएं से भर गया।
दमकल और मेडिकल टीमों की तैनाती
एसेक्स अग्निशमन सेवा ने आग बुझाने के लिए तुरंत टीमें भेजीं। वहीं, ईस्ट ऑफ़ इंग्लैंड एम्बुलेंस सेवा ने चार एम्बुलेंस और एक एयर एम्बुलेंस मौके पर रवाना कीं।
हवाई अड्डा अनिश्चितकाल के लिए बंद
दुर्घटना के बाद साउथएंड एयरपोर्ट को अगली सूचना तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा और जांच पूरी होने तक कोई उड़ान संचालित नहीं की जाएगी।
किसकी थी यह उड़ान?
अंतरराष्ट्रीय उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान नीदरलैंड की एक एयरलाइन ज़्यूश एविएशन से संबंधित था। यह विमान विशेष रूप से बीमार मरीजों को ले जाने और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति के लिए प्रयोग किया जाता था।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के समय विमान में कोई यात्री या मेडिकल स्टाफ मौजूद था या नहीं। दुर्घटना का कारण भी अब तक सामने नहीं आया है।
जांच एजेंसियां मामले की विस्तृत जाँच में जुटी हैं।