गाजा पर इज़राइली हमलों में 93 फ़लस्तीनी नागरिकों की मौत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 16-07-2025
93 Palestinian civilians killed in Israeli attacks on Gaza: health officials
93 Palestinian civilians killed in Israeli attacks on Gaza: health officials

 

गाजा पट्टी 

गाजा पट्टी में मंगलवार को हुए इज़राइली हवाई हमलों में 93 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह जानकारी गाजा स्थित अस्पतालों के अधिकारियों ने दी है।

शिफा अस्पताल के अनुसार, उत्तरी शाती शरणार्थी शिविर में हुए एक हमले में हमास की महिला विधायक की मौत हो गई। इस हमले में उसी इमारत में शरण ले रहे एक पुरुष, एक महिला और उनके छह बच्चे भी मारे गए। सभी शव शिफा अस्पताल लाए गए।

वहीं, तेल अल-हवा ज़िले में सोमवार शाम एक घर पर हुए हमले में एक ही परिवार के 19 सदस्य मारे गए। मृतकों में आठ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।

इसी इलाके में विस्थापितों के लिए बनाए गए एक अस्थायी शिविर पर हुए एक और हमले में एक पुरुष, एक महिला और उनके दो बच्चों की मौत हो गई।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार दोपहर जारी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 93 शव गाजा के विभिन्न अस्पतालों में लाए गए हैं, जबकि 278 लोग घायल हुए हैं।

फिलहाल, इन हमलों पर इज़राइली सेना की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।गौरतलब है कि गाजा में जारी यह संघर्ष लगातार मानवीय संकट को गहरा कर रहा है और नागरिकों की जानमाल को भारी नुकसान पहुँचा रहा है।