पाकिस्तान: विदेश कार्यालय ने भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने के विदेश मंत्री के प्रस्ताव का किया समर्थन

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 29-03-2024
Mumtaz Zahra Baloch
Mumtaz Zahra Baloch

 

इस्लामाबाद. भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने को लेकर पाकिस्तान से लगातार आवाजें उठ रही हैं. एक हफ्ते के अंदर पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और अब पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने के प्रस्ताव पर बात की है.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने कहा कि विदेश कार्यालय भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने के प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है.

भारत के साथ व्यापार पर प्रतिबंधों की समीक्षा में रुचि व्यक्त करने वाले व्यापारिक समुदाय के बारे में डार के एक बयान को याद करते हुए, प्रवक्ता ने कहा, "ऐसे प्रस्तावों की जांच विदेश मंत्रालय सहित पाकिस्तान सरकार द्वारा समय-समय पर की जाती रहती है." प्रवक्ता ने कहा कि अभी तक इस मुद्दे पर पाकिस्तान के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. 

24 मार्च को, डार ने कहा था कि भारत के साथ व्यापार पर विचार किया जाएगा. उन्होंने इस संबंध में व्यापारिक समुदाय की मांग का भी जिक्र किया था. पिछले साल दिसंबर में, पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने पड़ोसियों के साथ पाकिस्तान के संबंधों को बेहतर बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा था, "हमें भारत और अफगानिस्तान के साथ भी अपने संबंधों को बेहतर करना होगा." 

 

ये भी पढ़ें :  मुख्तार अंसारी का निधन: कैसे जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चांसलर का पोता बन गया अपराधी

ये भी पढ़ें :  साम्प्रदायिक सौहार्द: मस्जिद कमेटी ने कराई मंदिर में मरम्मत

ये भी पढ़ें :  रमज़ान में हैदराबाद की पारंपरिक सेवइयों का बढ़ता कारोबार

ये भी पढ़ें :  कश्मीर की बेटी मलिक आसूदा अंतरिक्ष मिशन पर