इंडोनेशिया के माउंट इबू ज्वालामुखी में विस्फोट, 3.5 किलोमीटर तक उठी राख

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 28-04-2024
Indonesia's Mount Ibu volcano explode
Indonesia's Mount Ibu volcano explode

 

जकार्ता. इंडोनेशिया के सेंटर फॉर वल्केनोलॉजी एंड जियोलॉजिकल हैजर्ड मिटिगेशन (पीवीएमबीजी) ने बताया कि पूर्वी इंडोनेशियाई प्रांत उत्तरी मालुकु में हल्माहेरा द्वीप पर माउंट इबू ज्वालामुखी में रविवार सुबह विस्फोट हो गया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पीवीएमबीजी ने बताया कि ज्वालामुखी स्थानीय समयानुसार रात लगभग 12:37 बजे करीब 206 सेकंड के लिए फटा, जिससे उसकी चोटी से 3 हजार 500 मीटर ऊपर तक राख उठ गई.

समुद्र तल से 1,325 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट इबू ज्वालामुखी को हाईएस्ट लेवल चार से नीचे दूसरे खतरे के स्तर के रूप में वर्गीकृत किया गया है.

पीवीएमबीजी ने लोगों से क्रेटर (ज्वालामुखी पहाड़ का मुख) से 3.5 किलोमीटर के दायरे में गतिविधियां न करने का आह्वान किया है. 

 

ये भी पढ़ें :   अरब जगत में भारतीय फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता की वजह
ये भी पढ़ें :   इला अरुण ने जब लोकसभा में गाया ‘ म्हरो घाघरो जो घुम्यो ‘
ये भी पढ़ें :   डाॅ वला जमाल अल असीली की मिस्र में खास पहचान बन गई उर्दू