पाकिस्तानी सेना का बयान,इमरान खान को बताया ‘मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति’

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 06-12-2025
Pakistan Army calls Imran Khan a 'mentally ill person'
Pakistan Army calls Imran Khan a 'mentally ill person'

 

इस्लामाबाद

पाकिस्तान की सेना और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच तनाव अब खुलकर सामने आ गया है। सेना ने इमरान खान को “मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति” कहा है। यह टिप्पणी तब आई है जब इमरान खान ने हाल ही में सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर को “मानसिक रूप से असंतुलित” बताया था।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने शुक्रवार (5 दिसंबर) को एक ब्रीफिंग में कहा कि जेल में बंद इमरान खान ने मिलने के मौकों का गलत इस्तेमाल किया और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सशस्त्र बलों पर हमले किए, जिससे देश में तनाव की स्थिति बनी। उन्होंने इमरान को “स्वार्थी” बताते हुए कहा कि उनका रवैया यह है कि “अगर मैं सत्ता में नहीं हूँ, तो कुछ भी अस्तित्व में नहीं रह सकता।”

जनरल चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि इमरान खान से मिलने वाले लोगों का उपयोग सेना के खिलाफ “जहर फैलाने” के लिए किया जा रहा है। दो दिन पहले इमरान की बहन उज़मा खान अदियाला जेल में उनसे मिली थीं। उनके मुताबिक, इमरान खान सेना प्रमुख असीम मुनीर की नीतियों और कार्रवाइयों से बेहद नाराज़ हैं।

इस बीच, इमरान खान के प्रवक्ता जुल्फिकार बुखारी ने सेना की ब्रीफिंग की निंदा करते हुए कहा कि इसका मकसद इमरान और पीटीआई को उकसाना और पार्टी कार्यकर्ताओं पर जारी कार्रवाई को सही ठहराना है। उन्होंने आरोप लगाया कि सेना इमरान पर मानसिक दबाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

इमरान खान ने भी की आर्मी चीफ की तीखी आलोचना

3 दिसंबर को इमरान खान के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की गई थी, जिसमें उन्होंने असीम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए। पोस्ट में इमरान ने कहा कि मुनीर की नीतियों ने पाकिस्तान को “विनाश की राह” पर ला खड़ा किया है और देश में बढ़ते आतंकवाद के लिए वे जिम्मेदार हैं।

इमरान के अनुसार, मुनीर “पश्चिमी देशों को खुश करने” के लिए काम कर रहे हैं और जानबूझकर अफ़ग़ानिस्तान के साथ तनाव पैदा कर रहे हैं ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को “मुजाहिदीन” के रूप में पेश कर सकें। उन्होंने यह भी दावा किया कि अफ़ग़ान शरणार्थियों को निकालने और ड्रोन हमलों की वजह से आतंकवाद और फैल रहा है।

विश्व कप विजेता क्रिकेटर से प्रधानमंत्री बने इमरान खान ने आर्मी चीफ को “मानसिक रूप से असंतुलित” बताते हुए कहा कि पाकिस्तान का संविधान और कानून “नैतिक दिवालियापन” के कारण बर्बाद हो चुका है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें और उनकी पत्नी को असीम मुनीर के आदेश पर जेल भेजा गया।