पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की संपत्ति नीलाम करने का आदेश

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 08-11-2021
नवाज शरीफ
नवाज शरीफ

 

लाहौर. लाहौर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ की संपत्ति की नीलामी इस महीने के अंत में की जाएगी. लाहौर कैंट के सहायक आयुक्त ने सोमवार को एक जवाबदेही अदालत के अप्रैल के फैसले के अनुरूप आदेश दिया.

जिओ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो, (एनएबी) रावलपिंडी ने अप्रैल में नवाज के स्वामित्व वाली संपत्ति की नीलामी के लिए याचिका दायर की थी, जिसे जवाबदेही अदालत ने स्वीकार कर लिया है. तोशाखाना मामले में नवाज शरीफ को भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद एनएबी की नीलामी का फैसला आया था.

जियो न्यूज ने सहायक के हवाले से कहा, ‘मौजा मियां मीर, तहसील कैंट लाहौर में स्थित 135 अपर मॉल लाहौर के नाम से जानी जाने वाली संपत्ति की नीलामी 19 नवंबर को सुबह 10.00 बजे सहायक आयुक्त कार्यालय कैंट के परिसर में होनी है.’

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने मई में नवाज की संपत्तियों की नीलामी के खिलाफ सुनवाई के लिए दायर तीन याचिकाओं को खारिज कर दिया था.