उपन्यासकार रबीह अलमेद्दीन और कवि पैट्रिशिया स्मिथ ने ‘नेशनल बुक अवॉर्ड’ जीते

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 20-11-2025
Novelist Rabih Alameddine and poet Patricia Smith win National Book Awards
Novelist Rabih Alameddine and poet Patricia Smith win National Book Awards

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
लेबनानी लेखक एवं चित्रकार रबीह अलमद्दीन की पुस्तक ‘द ट्रू ट्रू स्टोरी ऑफ राजा द गुलिबल (एंड हिज मदर)’ को ‘गल्प कथा’ श्रेणी में अमेरिका के ‘नेशनल बुक अवॉर्ड’ के लिए चुना गया है।
 
भारतीय लेखक मेघा मजूमदार का उपन्यास ‘ए गार्जियन एंड ए थीफ’ भी इस श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुने गए अंतिम दावेदारों की सूची में जगह बनाने में सफल रहा था लेकिन वह विजेता नहीं बन सका।
 
‘यथार्थवादी कथा’ श्रेणी में पुरस्कार के लिए उमर एल अक्कड़ की पुस्तक ‘वन डे, एवरीवन विल हैव ऑलवेज बीन अगेंस्ट दिस’ को चुना गया जबकि कविता श्रेणी में पैट्रिशिया स्मिथ की ‘द इंटेंशन्स ऑफ थंडर: न्यू एंड सिलेक्टेड पोएम्स’ ने पुरस्कार अपने नाम किया।
 
डैनियल नायेरी की ‘द टीचर ऑफ नोमैड लैंड: ए वर्ल्ड वॉर टू स्टोरी’’ को युवाओं के साहित्य और गैब्रिएला कैबेजोन कैमारा की ‘वी आर ग्रीन एंड ट्रेम्बलिंग’ को अनुवादित साहित्य की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ चुना गया। ‘वी आर ग्रीन एंड ट्रेम्बलिंग’ को रॉबिन मायर्स ने स्पैनिश से अनुवाद किया है।
 
सैकड़ों लेखक, प्रकाशक, संपादक और साहित्य उद्योग से जुड़े अन्य पेशेवर मैनहट्टन के सिप्रियानी वॉल स्ट्रीट में पुरस्कार वितरण समारोह के लिए एकत्र हुए। इस दौरान गल्प लेखक जॉर्ज सॉन्डर्स और लेखक एवं प्रकाशक रोक्सेन गे को मानद पुरस्कार दिए गए।