पुलवामा आतंकी हमले के ‘मास्टर माइंड’ जनरल असीम मुनीर के पाकिस्तान सेना प्रमुख पद पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 1 Years ago
पुलवामा आतंकी हमले के ‘मास्टर माइंड’ जनरल असीम मुनीर के पाकिस्तान सेना प्रमुख पद पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी
पुलवामा आतंकी हमले के ‘मास्टर माइंड’ जनरल असीम मुनीर के पाकिस्तान सेना प्रमुख पद पर नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

भारत के सुरक्षा विषेशज्ञ के अनुसार, पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना अध्यक्ष जनरल असीम मुनीर कष्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले के मास्टर माइंड हैं. उन्हें तीन साल के लिए सेना प्रमुख के पद पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गई.

सरकार ने 3साल के लिए जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने की भी अधिसूचना जारी की है.इसके साथ ही मौजूदा चेयरमैन जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के जनरल नदीम रजा 27 नवंबर और आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा 29नवंबर को रिटायर होने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.

जनरल सैयद असीम मुनीर 29 नवंबर को 17 वें सेना प्रमुख के रूप में कमान संभालेंगे.जनरल साहिर शमशाद मिर्जा 27 नवंबर को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के रूप कार्य देखेंगे.राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सेना अधिकारियों की नियुक्तियों की सिफारिष पर मंजूरी देने के बाद नोटिफिकेषन जारी किया गया है.

नए सेना प्रमुख और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ अलग-अलग बैठकें कीं.जनरल असीम पाकिस्तानी सेना का नेतृत्व करने वाले तीसरे आईएसआई प्रमुख हैं. इनके बारे में आरोप है कि आईएसआई चीफ रहते उन्होंने पुलवामा में आतंकवादी हमला प्लान किया था. विवाद बढ़ने पर तत्तकालीन प्रधानमंत्री इमरान खान उन्हें हटा दिया था. इस आतंकी हमले के बाद ही पाकिस्तान और हिंदुस्तान के रिश्ते के बीच की खाई गहरी हुई है.

यह भी पढ़ें:पुलवामा हमले के सूत्रधार हैं नए पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर, सावधान रहने की जरूरत: तिलक देवेशर