थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में बड़ा रेल हादसा, यात्री ट्रेन पर क्रेन गिरने से मृतकों की संख्या 22 हुई

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 14-01-2026
A major train accident occurred in northeastern Thailand when a crane fell onto a passenger train, killing 22 people.
A major train accident occurred in northeastern Thailand when a crane fell onto a passenger train, killing 22 people.

 

बैंकॉक

थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण रेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है, जबकि 64 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब निर्माणाधीन एलिवेटेड हाई-स्पीड रेलवे परियोजना में इस्तेमाल की जा रही एक विशाल क्रेन अचानक चलती यात्री ट्रेन पर गिर गई

अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही थी। हादसा नाखोन रत्चासिमा प्रांत में हुआ। क्रेन के गिरते ही ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और कुछ ही पलों में उनमें आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

नाखोन रत्चासिमा के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि शुरुआत में 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी, लेकिन बाद में घायलों की हालत गंभीर होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हो गई। विभाग ने अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में जानकारी दी कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा।

घटना के बाद मौके पर पहुंची आपातकालीन सेवाओं, दमकल विभाग और सेना की टीमों ने मिलकर घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। कई यात्री ट्रेन के क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुछ घायलों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, क्रेन गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन में आग की लपटें उठने लगीं। कई यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर और आपातकालीन दरवाजों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

थाईलैंड के परिवहन मंत्री पिफत रत्चकितप्राकन ने इस हादसे को बेहद दुखद बताते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह जांच की जाएगी कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं और क्रेन गिरने की असली वजह क्या थी। साथ ही, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया है। इस हादसे ने थाईलैंड में रेलवे निर्माण परियोजनाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।