आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
चीन के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की यात्रा पर आए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन चीन के नेता शी चिनफिंग के साथ मुलाकात करेंगे.
दोनों नेता कब मिलेंगे, इस बारे में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी नहीं है.
किम जोंग उन ने बुधवार को बीजिंग में आयोजित चीनी सैन्य परेड में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित अन्य विदेशी नेताओं के साथ भाग लिया। देश से बाहर किम की यह यात्रा बेहद दुर्लभ है क्योंकि आमतौर पर वह उत्तर कोरिया से बाहर यात्रा नहीं करते हैं.