नवाज शरीफ राजनीति में पीछे नहीं हट रहे : मरियम नवाज

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-02-2024
Nawaz Sharif and Maryam Nawaz
Nawaz Sharif and Maryam Nawaz

 

लाहौर. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने बुधवार को इस धारणा को खारिज कर दिया कि पार्टी सुप्रीमो और उनके पिता नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के बाद सक्रिय राजनीति छोड़ दी है.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में मरियम ने कहा कि नवाज शरीफ न केवल अगले पांच वर्षों तक सक्रिय राजनीति में भाग लेंगे, बल्कि पीएमएल-एन के नेतृत्व वाली सरकारों की देखरेख भी करेंगे.

पाकिस्तान पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए नामांकित मरियम ने कहा कि लोगों ने पीएमएल-एन सुप्रीमो के नेतृत्व वाली पिछली तीन सरकारों में उनकी पार्टी को स्पष्ट बहुमत दिया था. उन्होंने कहा, "...उन्होंने अपने चुनावी भाषणों में स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी गठबंधन सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे."

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मरियम ने कहा कि जो लोग नवाज शरीफ के स्वभाव से वाकिफ हैं, वे उनके सैद्धांतिक रुख को जानते हैं. मरियम ने कहा, "शहबाज शरीफ और मैं उनके सैनिक हैं, उनके आदेशों से बंधे हैं और उनके नेतृत्व और देखरेख में काम करेंगे."

पीएमएल-एन के दिग्गज नेता का बयान तब आया है, जब बड़े शरीफ के राजनीति को अलविदा कहने की अटकलें जोरों पर हैं और सोशल मीडिया साइट एक्स पर कई लोग प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर होने और अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ को नामांकित करने के उनके फैसले पर निराशा जता रहे हैं. 

 

ये भी पढ़ें :  IIT JEE Main रिजल्ट जारी, किशनगंज के अबु बकर सिद्दीकी बिहार टॉपर