पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मोर्टार विस्फोट, दो मासूम बच्चों की मौत

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 22-07-2025
Mortar explosion in Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan, two innocent children died
Mortar explosion in Khyber Pakhtunkhwa, Pakistan, two innocent children died

 

पेशावर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में दो बच्चों की जान चली गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे मदरसे की ओर जा रहे थे और रास्ते में मोर्टार विस्फोट हो गया।

मारे गए बच्चों की पहचान अराफात और आमिर के रूप में हुई है, जिनकी उम्र महज छह से सात साल के बीच थी। दोनों बच्चे टैंक जिले के गोमल बाज़ार पुलिस थाने के तहत आने वाले रघजा गांव के रहने वाले थे और महसूद जनजाति से संबंध रखते थे।

जानकारी के अनुसार, जब हादसा हुआ, उस समय दोनों बच्चे अपने शिक्षक के लिए चाय लेकर जा रहे थे।

घटना के बाद बच्चों के शवों को टैंक जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और विस्फोट की पूरी तहकीकात की जा रही है।

अब तक किसी भी संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।यह हादसा एक बार फिर क्षेत्र में फैले विस्फोटकों और असुरक्षा को उजागर करता है, जिसका खामियाजा अक्सर मासूमों को भुगतना पड़ता है।